➤ लिव-इन पार्टनर की ‘बेवफाई’ का शक बना कत्ल की वजह
➤ पुलिस कॉन्स्टेबल रविन्द्र ने पत्नी को रास्ते से हटाने की रची साजिश
➤ दो दिन की रिमांड पर हत्यारोपी, संगीता की संदिग्ध जिंदगी से खुलते राज
गुरुग्राम में पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा साले की पत्नी की हत्या के मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। आरोपी रविन्द्र को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और अब जांच में कई सनसनीखेज बातें सामने आ रही हैं। आरोपी रविन्द्र और मृतका संगीता (24) पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रविन्द्र को संगीता के ‘नई दोस्तियों’ और बिना बताए बाहर घूमने पर एतराज था। इसी शक और गुस्से के चलते उसने संगीता को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेशी के बाद सोहना अपराध शाखा-5 की टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू की है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच आपसी अविश्वास और अलग-अलग राह पर चलने की मंशा काफी पहले से थी। दोनों एक-दूसरे को ‘हटाने’ की योजना बना चुके थे। पुलिस अब इस बात की तह तक पहुंचना चाहती है कि हत्या की योजना कब बनी और इसमें किस-किस की भूमिका रही। रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को आरोपी को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस की माने तो संगीता सोशल और बिंदास स्वभाव की थी। वह नए-नए दोस्त बनाती थी और कई बार बिना जानकारी के बाहर घूमने निकल जाती थी। यही बात रविन्द्र को चुभती थी और अंत में उसकी मानसिकता अपराध में बदल गई। फिलहाल मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है और कॉल डिटेल्स से लेकर सोशल नेटवर्क तक हर कड़ी खंगाली जा रही है।

