Copy of Copy of Copy of Copy of ct 7

Haryana में दो साल बाद फिर लौटा कोरोना, युवक संक्रमित

हरियाणा की बड़ी खबर

  • फरीदाबाद में 2.5 साल बाद सामने आया कोरोना संक्रमण का नया मामला, 28 वर्षीय युवक संक्रमित
  • दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जांच के बाद हुई पुष्टि, युवक आइसोलेशन में, परिजनों की भी जांच
  • जीनोम सीक्वेंसिंग से वेरिएंट की पुष्टि होगी, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की

Covid-19 case in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में करीब ढाई साल बाद एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण का मामला सामने आया है। सेहतपुर इलाके में रहने वाला 28 वर्षीय युवक, जो एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत है, बुखार, खांसी और सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचा था। वहीं उसकी कोरोना जांच कराई गई और मंगलवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई

सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट को आईएचआईबी पोर्टल पर अपलोड कर जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने तुरंत संक्रमित युवक के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी परिजनों की भी कोरोना जांच कराई गई है।

संक्रमित युवक को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी निगरानी के लिए एक विशेष स्वास्थ्य टीम नियुक्त की गई है, जो प्रतिदिन दो बार फोन पर संपर्क कर उसकी स्थिति का अपडेट ले रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल से युवक का सैंपल मंगवाया है, ताकि जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा सके। इससे यह पता लगाया जाएगा कि संक्रमण किस कोरोना वेरिएंट से हुआ है।

Whatsapp Channel Join

फिलहाल देश और विदेशों में जेएन-1 वेरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है। हालांकि, फरीदाबाद में सामने आए मामले में किस वेरिएंट की पुष्टि होना अभी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह जेएन-1 है या कोई और वेरिएंट।

डॉ. रामभगत ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखना और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराना जरूरी है। साथ ही विटामिन सी युक्त भोजन लेने की सलाह भी दी गई है ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।