➤ करनाल में दिनदहाड़े कार सवारों ने 2 युवतियों का अपहरण किया
➤ विरोध करने पर आरोपियों ने गला दबाया और थप्पड़ मारे
➤ जनकपुरी एरिया की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने FIR दर्ज की
हरियाणा के करनाल में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार तीन लोगों ने दिनदहाड़े दो युवतियों का अपहरण कर लिया। यह घटना जनकपुरी एरिया के गौशाला रोड पर करीब 12 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना से पहले ही एक काले रंग की कार गली में खड़ी थी, जिसमें तीन युवक सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में बैठे तीन में से दो युवक नीचे उतरे और घर के बाहर खड़ी युवतियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने जबरन घसीटते हुए उन्हें कार की तरफ ले जाने की कोशिश की। जब युवतियों ने विरोध किया, तो उनका गला दबाया गया और थप्पड़ मारे गए। इसके बाद दोनों को जबरदस्ती कार में धकेल दिया गया।
हंगामा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवतियों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट की। हमलावरों ने सभी को धक्का देकर दूर किया और कार में बैठकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों के परिजनों को थाने ले जाकर बयान दर्ज किए। डीएसपी राजीव ने बताया कि घटना में 2 से 3 लड़के और एक लड़की के शामिल होने की जानकारी मिली है। FIR दर्ज की जा रही है और क्राइम यूनिट व थाने की टीमें तफ्तीश में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

