➤ रोहतक में ट्रांसपोर्ट कंपनी में दिनदहाड़े हमला
➤ आधा दर्जन युवकों ने डंडों-लोहे की रॉड से पीटा, 2 घायल
➤ CCTV में कैद वारदात, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश
हरियाणा के रोहतक में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शहर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में आधा दर्जन से ज्यादा युवक घुस आए और वहां मौजूद दो ट्रांसपोर्टर्स पर कातिलाना हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों पर डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किया। हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों ट्रांसपोर्टरों को तुरंत पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया।
वारदात कंपनी के भीतर ही हुई और पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक अचानक कंपनी में घुसते हैं और देखते ही देखते पीटना शुरू कर देते हैं। घायल जमीन पर गिर जाते हैं, लेकिन आरोपी तब भी वार करते रहते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में वारदात को लेकर भारी रोष है। दिनदहाड़े ट्रांसपोर्ट कंपनी में इस तरह का हमला रोहतक की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज और गवाहों के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

