➤ दीपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत से चंडीगढ़ यात्रा को दिखाई हरी झंडी
➤ बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी और चुनावी धांधली के गंभीर आरोप
➤ हरियाणा में बढ़ते गैंग और कानून व्यवस्था पर कड़ा हमला
सोनीपत पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को सोनीपत से चंडीगढ़ जाने वाली विशेष यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में शामली कांग्रेस के छह पार्षद भी शामिल हुए, जो चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता को यह बताना है कि बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी वादों को भुला दिया है और जनता के साथ वादाखिलाफी की है।
कार्यक्रम के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जो सवाल उठाए हैं, वे पूरी तरह तथ्यपरक हैं। यह सवाल केवल चुनाव आयोग पर नहीं, बल्कि देश की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। उन्होंने बीजेपी से मांग की कि वह राहुल गांधी के सभी प्रश्नों का स्पष्ट जवाब दे।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा के चुनाव में भी बीजेपी ने श्याम, दाम, दंड, भेद और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के चार-चार वोटों का मामला अब यह बताता है कि 2019 में चुनाव कैसे जीते गए थे। उस समय चुनाव आयोग कहां था?
उन्होंने आगे कहा कि 2024 में बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनभावनाओं के साथ धोखा किया है। आज हरियाणा एक फिरौती प्रदेश बन गया है, जहां जेलों और विदेशों से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। हरियाणा एसटीएफ के इंचार्ज खुद कह रहे हैं कि प्रदेश में 80 गैंग बेकाबू हो गए हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री को अपना वास्तविक मुख्यमंत्री नहीं मान रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हरियाणा की डोर किसके हाथ में है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की यह हालत क्यों है।