Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 6

हिमाचल के डिप्टी सीएम की इकलौती बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री बनेगी हरियाणा की बहू

हरियाणा की बड़ी खबर

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था का विवाह आईएएस सचिन शर्मा से तय
सचिन शर्मा ऊना के अंब में एसडीएम, आस्था एचपीयू में प्रोफेसर
डेढ़ साल बाद अग्निहोत्री परिवार में लौटा खुशियों का माहौल

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी आस्‍था अग्निहोत्री हरियाण की बहू बनेगी। उनका विवाह हरियाणा के जहाजगढ़ गांव के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के साथ तय हुआ है। इसकी जानकारी स्वयं उपमुख्यमंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की गई, जिसके बाद प्रदेशभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

image 170

आईएएस सचिन शर्मा वर्तमान में ऊना जिला के अंब उपमंडल में बतौर एसडीएम सेवाएं दे रहे हैं। उनकी पहचान एक तेजतर्रार और काबिल अफसर के तौर पर होती है। सचिन ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जो उनके संघर्ष और प्रतिभा का प्रमाण है। उनका पैतृक घर हरियाणा के जहाजगढ़ गांव में है। दूसरी ओर, डॉ. आस्था अग्निहोत्री इस समय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं और अकादमिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

Whatsapp Channel Join

करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उस समय से परिवार गहरे शोक में डूबा रहा और कई मौकों पर मुकेश अग्निहोत्री ने सार्वजनिक मंचों से अपनी व्यथा साझा भी की थी। उस कठिन दौर के बाद अब परिवार में एक बार फिर से नई उमंग और उल्लास का माहौल बना है।

इस शुभ अवसर पर हरोली विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे ऊना जिला और प्रदेशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं और इसे उपमुख्यमंत्री के जीवन में एक नई शुरुआत मान रहे हैं।