WhatsApp Image 2025 07 02 at 16.58.09

100 गज की रजिस्ट्री, लेकिन इंतकाल में दिखा 30 गज

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ समालखा के पड़ाव मोहल्ले में रजिस्ट्री-इंतकाल विवाद को लेकर ग्रीवेंस कमेटी में उठा मुद्दा
➤ पार्षद संजय गोयल ने डीसी को दी शिकायत, कहा- 100 गज की रजिस्ट्री, लेकिन इंतकाल सिर्फ 30 गज
➤ करीब 5 हजार लोगों को हो रही परेशानी, लोन और अन्य दस्तावेज में अटक रहे काम

समालखा, अशोक शर्मा
पानीपत में मंगलवार को हुई जिला ग्रीवेंस कमेटी की पहली बैठक में समालखा से जुड़ा एक बड़ा मसला उठाया गया। बैठक में ग्रीवेंस कमेटी की सदस्य रेखा गोयल और उनके पति, वार्ड नंबर 1 से पार्षद संजय गोयल ने पड़ाव मोहल्ले में रजिस्ट्री और इंतकाल के बीच भारी अंतर की समस्या को ज़ोरदार ढंग से सामने रखा।

पार्षद संजय गोयल ने उपायुक्त को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि पड़ाव मोहल्ले में यदि किसी व्यक्ति की रजिस्ट्री 100 गज की है, तो इंतकाल (राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण) केवल 30-35 गज का ही हो रहा है। इससे लोगों को लोन, प्रॉपर्टी सीमांकन और वैधता साबित करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह परेशानी करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को झेलनी पड़ रही है।

Whatsapp Channel Join

संजय गोयल ने डीसी से निवेदन किया कि राजस्व दस्तावेजों के इस अंतर की जांच कर समाधान निकाला जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों को राहत मिले। उपायुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम समालखा को संज्ञान लेने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था और नालों की नियमित सफाई पर भी चर्चा हुई। पार्षद गोयल ने डीसी को पत्र सौंपते हुए कहा कि बरसात से पहले नालों की सफाई और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।