Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 27

पेड़ काटने के विरोध में बरगद पर चढ़े बुजुर्ग, कहा कटर चला तो लटककर जान…..

हरियाणा की बड़ी खबर

रोहतक सेक्टर-6 में पेड़ काटने के विरोध में बुजुर्ग राजबीर राठी बरगद पर चढ़े
HSVP पर गुपचुप तरीके से 200 पेड़ काटने का आरोप, 1500 पेड़ों पर संकट
सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित, आत्महत्या की चेतावनी देकर बैठे धरने पर


हरियाणा के रोहतक सेक्टर-6 में स्थित एक बाग फिलहाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा पेड़ काटने की कार्रवाई का विरोध करने के लिए स्थानीय बुजुर्ग राजबीर राठी ने अनोखा कदम उठाया। वे रस्सी लेकर सीधे एक बरगद के पेड़ पर चढ़ गए और साफ चेतावनी दी कि यदि पेड़ों को काटने की कोशिश की गई तो वे वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंगे।

इस पूरे प्रकरण की जड़ उस जमीन विवाद से जुड़ी है जो अदालत में लंबित है। राजबीर राठी पहले हाईकोर्ट में केस हार चुके हैं, जहां फैसला HSVP के पक्ष में आया था। इसके बाद उन्होंने यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं, इस मुद्दे पर एनजीटी कोर्ट में भी सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला आना बाकी है।

Whatsapp Channel Join

राठी का आरोप है कि अदालत में एफिडेविट देकर HSVP ने खुद कहा था कि बाग में मौजूद 1500 पेड़ फलदार हैं और इन्हें शिफ्ट किया जाएगा। इसके बावजूद विभाग ने नियमों की अनदेखी करते हुए गुपचुप तरीके से 200 पेड़ काट डाले और बाकी पर भी हारी चलाने का प्रयास कर रहा है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह नियमों और अदालत की भावना के खिलाफ है।

बुजुर्ग राठी ने पेड़ पर बैठकर ऐलान किया कि अगर HSVP की मनमानी नहीं रोकी गई तो वे आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जमीन का सवाल नहीं है, बल्कि सैकड़ों पेड़ों के जीवन और पर्यावरण का भी सवाल है। इस पूरे मामले से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और वे बाग बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।