➤ बिजली विभाग का जेई सुरजीत मोहना रोड स्थित सबडिविजन में था तैनात
➤ मीटर लगाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था, 5 हजार लेते हुए पकड़ा गया
➤ डीएसपी अर्जुन राठी की अगुवाई में ट्रैप, भ्रष्टाचार के खिलाफ कसा शिकंजा
हरियाणा के फरीदाबाद में बिजली विभाग के जेई सुरजीत को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सुरजीत मोहना रोड स्थित बिजली सबडिविजन पर तैनात था और सेक्टर 61 स्थित एक शेड में बिजली मीटर लगाने के बदले में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी, जिसके बाद डीएसपी अर्जुन राठी के नेतृत्व में एक टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया और सुरजीत को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों दबोच लिया।
पकड़े गए जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस अब जेई से यह भी पूछताछ कर रही है कि क्या वह पहले भी ऐसे मामलों में लिप्त रहा है और विभाग में रिश्वतखोरी का कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं। यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा कर रही है और ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रही है।
डीएसपी अर्जुन राठी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी सरकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और विजिलेंस की टीमें ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग में हड़कंप की स्थिति है।