➤ मनापुरम गोल्ड लोन शाखा पर नकली सोने का आरोप
➤ ग्राहकों ने लोन चुकाने के बाद गहनों को नकली बताया
➤ पुलिस में शिकायत दर्ज, शाखा प्रबंधन जवाब से बचता नजर आया
पानीपत की मनापुरम गोल्ड लोन शाखा पर गंभीर आरोप लगे हैं कि ग्राहकों के गिरवी रखे सोने के असली गहनों को बदलकर नकली पीतल के गहने लौटा दिए गए। शिमला, मुलाना निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2023 में 19 तोले सोना गिरवी रखा था और लोन की पूरी रकम चुका दी। जब उन्होंने गहने छुड़वाकर सुनार से चेक करवाए तो पता चला कि पीतल के गहनों पर सोने की परत चढ़ी हुई है।
इसके बाद एक और ग्राहक ने आरोप लगाया कि उसने जो छह तोले सोना गिरवी रखा था, उसमें से एक कड़ा नकली निकला। ग्राहकों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी, मगर जल्द पुलिस वालों के मौके पर नहीं पहुंचने से प्रभावितों में रोष व्याप्त रहा। शाखा प्रबंधक आशीष का कहना है कि यह लोन उनके कार्यकाल से पहले का है, लेकिन उन्होंने भी स्वीकारा कि एक बैंगल की क्वालिटी पर सवाल उठा है और पूरे पैकेट्स की दोबारा जांच की जा रही है।
ब्रांच में गहने गिरवी रखने की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बैंक दावा करता है कि गहनों की जांच कर ही उन्हें स्वीकार किया जाता है। अब सवाल यह है कि यदि बैंक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, तो ग्राहक को नकली गहने कैसे मिल गए? बैंक की जिम्मेदारी तय होगी या नहीं, इस पर शाखा प्रबंधन चुप्पी साधे बैठा है।
कई ग्राहक आशंका जता रहे हैं कि ये सुनियोजित धोखाधड़ी हो सकती है, जिसमें पहले नकली पीतल के गहनों को सोने की तरह लेप कर तैयार किया गया, ताकि किसी को शक न हो। अब सवाल उठ रहा है कि क्या बैंक के अंदर से ही कोई इस गिरोह में शामिल है?
पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और जांच की बात कही है, लेकिन पीड़ितों में रोष है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।