Copy of Copy of हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला11

खट्टर का फर्जी PA बनकर पुलिसकर्मी से ठगे ही ठग लिए हजारों, पढ़ें पूरा मामला

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का फर्जी PA बनकर पुलिसकर्मी से ठगी
➤ ट्रांसफर के नाम पर 50 हजार मांगे, 20 हजार UPI से ठगे
➤ आरोपी निकला रेवाड़ी का 10वीं पास युवक, बोला- 50 लाख कर्ज था
➤ कॉल में खुद को बताया मंत्री का PA नवीन कौशिक
➤ गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले भी कर चुका धोखाधड़ी


गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के फर्जी पर्सनल असिस्टेंट (PA) बनकर एक पुलिसकर्मी से ट्रांसफर कराने के नाम पर 50 हजार रुपए ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम सुनील कुमार (38 वर्ष) है और वह रेवाड़ी के जैनाबाद गांव का निवासी है। केवल 10वीं पास सुनील ने कर्ज उतारने के लिए यह रास्ता अपनाया। पुलिस के अनुसार उस पर करीब 50 लाख रुपए का कर्ज था।

शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी ने सेक्टर-17/18 थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि जून 2025 में उसकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए सुनील से हुई थी। दोस्त ने बताया कि सुनील की बड़े-बड़े अधिकारियों और मंत्रियों से जान-पहचान है। खुद सुनील ने भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के PA नवीन कौशिक से करीबी होने का दावा किया।

Whatsapp Channel Join

पुलिसकर्मी ने अपनी ट्रांसफर करवाने की बात कही तो सुनील ने बदले में 50 हजार रुपए की मांग की। 9 जून को पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए फोनपे से ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन ट्रांसफर नहीं हुआ और सुनील टालमटोल करने लगा।

15 जून को पुलिसकर्मी के पास एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मंत्री का पर्सनल असिस्टेंट नवीन कौशिक बताया और कहा कि “बदली हो जाएगी, बाकी पैसे भेज दो।” लेकिन पुलिसकर्मी ने आवाज पहचान ली — वह सुनील ही था।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने सुनील को धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि कर्ज में डूबे होने के कारण उसने यह रास्ता अपनाया। खुद को अफसरों से जुड़ा हुआ बताकर वह पहले भी लोगों को झांसे में ले चुका है।