Copy of Copy of गोपालपुर जू में जल्द गूंजेगी नई शेरनी की दहाड़14

भाईचारे का खून: नहला गांव में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की लाठी से हत्या, जानें वजह

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ गांव नहला में छोटे भाई सतवीर ने 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू की कर दी लाठी से हत्या
➤ कहासुनी के बाद हिंसा में बदला पारिवारिक विवाद, मौके पर ही हुई रघुवीर की मौत
➤ भूना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच शुरू

फतेहाबाद के भूना खंड के गांव नहला में बुधवार को एक पारिवारिक कलह ने भयावह रूप ले लिया जब छोटे भाई सतवीर सिंह ने अपने ही बड़े भाई 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू की लाठी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी भूना भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन या घरेलू कारणों को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को यह बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्से में आकर सतवीर ने पास पड़ी लाठी से बड़े भाई के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की परिस्थितियों की और पुष्टि होगी।

इस घरेलू हिंसा ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण स्तब्ध हैं कि दो सगे भाइयों का आपसी झगड़ा खून-खराबे तक पहुंच गया। परिजनों में शोक की लहर है और लोग इस घटना को लेकर दुख प्रकट कर रहे हैं।