हरियाणा सरकार ने ईद की छुट्टी रद्द की विपक्ष ने जताया कड़ा विरोध 1

हरियाणा में महिला डॉक्टर की हत्या, पति और साले पर आरोप

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

10 घंटे तक शव कमरे में पड़ा रहा, पुलिस ने शुरू की जांच

हत्या से पहले बच्चों को सास ने घर से ले जाने की साजिश!

Faridabad Doctor Murder: हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित विष्णु कॉलोनी में महिला डॉक्टर की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान डॉ. प्रियंका (34) के रूप में हुई है, जिनका शव क्लीनिक के ऊपर बने कमरे में 10 घंटे तक पड़ा रहा। बुधवार रात जब परिवार के लोग पहुंचे, तो उन्होंने प्रियंका को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस हत्या का आरोप प्रियंका के पति लख्मी चंद और साले भगत सिंह पर लगाया जा रहा है। प्रियंका की बहन पूजा ने बताया कि लख्मी चंद लगातार प्रियंका को धमकी दे रहा था और कहता था – “1 हत्या करूं या 2, सजा तो उतनी ही मिलेगी।”

हत्या से एक दिन पहले प्रियंका की सास और भगत सिंह क्लीनिक आए थे और दोनों बच्चों (नकुल और एकता) को अपने साथ ले गए। प्रियंका को पहले भी धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत आदर्श नगर थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

Whatsapp Channel Join

डॉ. प्रियंका की शादी 2010 में पलवल के भिडुकी गांव निवासी लख्मी चंद से हुई थी। पारिवारिक विवाद के कारण वह पिछले 4 साल से बल्लभगढ़ में किराए के मकान में रह रही थी और वहीं अपना क्लीनिक चला रही थी

आदर्श नगर थाने के SHO हरिकिशन ने बताया कि हत्या की जांच जारी है और मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है