ct 2

सुबह बेटे की, शाम को पिता की अर्थी उठी, बेटे की मौत की खबर सुनते पिता को आया हार्ट अटैक

हरियाणा की बड़ी खबर

सिरसा में एक ही दिन पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम
बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक
सुबह बेटे का, शाम को पिता का अंतिम संस्कार


हरियाणा के सिरसा जिले के रूपवास गांव में मंगलवार का दिन मातम और हैरानी से भरा रहा, जब एक ही परिवार ने एक साथ दो शवों की विदाई की। पहले 37 वर्षीय सुरेश कुमार की लंबी बीमारी के बाद मौत हुई और उसके कुछ ही घंटों बाद जब पिता 58 वर्षीय प्रभुदयाल को यह खबर दी गई, तो वे सदमे में आ गए और दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी मौत हो गई। एक ही दिन में पिता और पुत्र की दो अर्थियां एक ही घर से उठीं, जिससे गांव में गहरा शोक फैल गया।

सुरेश कुमार, जो चार भाइयों में सबसे बड़े थे, बीते डेढ़ महीने से उल्टी-दस्त की बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के बाद वे अस्पताल से घर लाए गए थे, लेकिन अचानक तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। चूंकि रात हो चुकी थी, इसलिए परिजनों ने शव को गांव के खलिहान में ही रख दिया, ताकि घर में महिलाओं और बच्चों को परेशान न किया जाए।

Whatsapp Channel Join

अगली सुबह जब सुरेश के शव को पड़ोसी के घर लाया गया, तब भीड़ जुटने लगी और पिता प्रभुदयाल को सूचना दी गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े और गंभीर हालत में भी कोई उन्हें बचा नहीं सका। उनका निधन भी उसी दिन दोपहर को हो गया।

बेटे की चिता को अग्नि देने के बाद जब लोग लौटे, तो उन्हें पता चला कि प्रभुदयाल भी दुनिया छोड़ चुके हैं। उसी दिन शाम को उनका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, ऐसी हृदयविदारक घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी

परिजनों ने बताया कि प्रभुदयाल को अपने पोते-पोतियों की शादी की चिंता रहती थी। सुरेश की मौत के सदमे ने उन्हें तोड़ दिया। सुरेश की पत्नी और चार बच्चे—दो बेटे कुलविंदर व अजय और दो बेटियां माया व सुमन—अब बिल्कुल बेसहारा हो गए हैं

परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि परिवार को सहारा मिल सके।