भिवानी की शिक्षक मनीषा मौत मामले में न्याय की मांग कर रहे सोनीपत के सेक्टर-23 निवासी हर्ष छिक्कारा पर भिवानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों भिवानी में दिए गए भाषण के दौरान भड़काऊ बयानबाजी की। इसकी जानकारी छिक्कारा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो जारी कर साझा की।
छिक्कारा ने बताया कि उनके घर के बाहर HR 26 नंबर की पुलिस गाड़ी पहुंची थी। उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा— “धन्यवाद सरकार आपका, न्याय मांगने वालों को आप इतना अच्छा इनाम देते हो।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे हमेशा पीड़ित और शोषित लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। उनके मुताबिक— “अगर किसी बहन के हक के लिए बोलना अपराध है, तो मैं यह अपराध बार-बार करूंगा।”
पुलिस पर गंभीर आरोप
छिक्कारा ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर 3:38 बजे कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में उनके घर के बाहर करीब आधा घंटा खड़े रहे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की गाड़ी की बत्ती को अंदर रख लिया गया था। लेकिन जब वह घर लौटे तो पुलिसकर्मी वहां से जा चुके थे।
धरनों से लेकर सोशल मीडिया तक सक्रिय
छिक्कारा मनीषा मौत मामले में लगातार सक्रिय रहे हैं। वे धरने में भी पहुंचे थे और परिवार के साथ न्याय की मांग कर रहे थे। अब उन्होंने कहा— “मैं कोई अपराधी या भगोड़ा नहीं हूं। पुलिस को मेरे घर आने की जरूरत नहीं है। मैं खुद थाने पहुंच जाऊंगा। मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं और पुलिस सीधे मुझसे संपर्क कर सकती है।”
इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक कार्रवाई और जनता के बीच बहस को और तेज कर दिया है। एक तरफ पुलिस अपनी प्रक्रिया का हवाला दे रही है, वहीं छिक्कारा इसे न्याय की आवाज दबाने की कोशिश बता रहे हैं।