अगर सलमान खान के साथ किसी ने भी काम किया तो सीधा सीने पर एक 47. 1

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, सलमान खान को लेकर गैंग की जानलेवा धमकी

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ कपिल शर्मा के कैफे पर 7 अगस्त को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली
➤ सलमान खान के साथ किसी के भी काम करने पर गैंग की जान से मारने की धमकी
➤ मुंबई का माहौल खराब करने की खुली चेतावनी



मुंबई में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कैफे पर 7 अगस्त को हुई फायरिंग मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुलेआम ली है। सोशल मीडिया और गैंग के मैसेज चैनलों पर डाली गई धमकी भरी पोस्ट में कहा गया है कि अगर सलमान खान के साथ किसी ने भी काम किया, तो उसे सीधे मार दिया जाएगा। गैंग ने यहां तक लिखा— “सीधा सीने पर एक-47 चलेगी… मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि सोचा भी नहीं होगा।”

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने कैफे में सलमान खान को आमंत्रित किया था। इसी को लेकर गैंग ने नाराजगी जताई और इसे सलमान के समर्थन के तौर पर लिया। धमकी में साफ कहा गया कि जो भी अभिनेता, निर्माता या आयोजक सलमान खान के साथ प्रोजेक्ट करेगा, उसे गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Whatsapp Channel Join

यह मामला मुंबई पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। पुलिस ने फायरिंग के आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है और धमकी के डिजिटल स्रोतों को ट्रेस किया जा रहा है। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को जान से मारने की कई धमकियां दे चुका है। इस ताजा घटना से बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां सलमान खान और कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।