Copy of Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत 24

पूर्व सीएम के भतीजे की गाड़ी पर हमला

हरियाणा की बड़ी खबर

पूर्व सीएम के भतीजे की गाड़ी पर हमला

फतेहाबाद में चुनावी रंजिश का शक

गाड़ी में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

Whatsapp Channel Join


हरियाणा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर देर रात हमला हुआ है। हमलावरों ने सोमवार देर रात करीब 11 बजे झलनिया-एमपी रोही रोड पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उनकी गाड़ी में काफी तोड़फोड़ हुई।

जिस समय यह घटना हुई, उग्रसेन और उनके ड्राइवर सुशील कुमार गांव एमपी रोही से फतेहाबाद शहर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर आए चार-पांच हमलावरों ने उग्रसेन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद उन्होंने डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार गाड़ी में सिर्फ उग्रसेन का ड्राइवर सुशील था, जिसने शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उग्रसेन भी उस समय गाड़ी में ही मौजूद थे। उग्रसेन अपने पैतृक गांव एमपी रोही में रोजाना अपनी मां से मिलने जाते हैं और वापसी के दौरान ही यह हमला हुआ।