Copy of Copy of Copy of Add a heading6

जींद में पूर्व सरपंच के बेटे की चाकुओं से हत्या, दो मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

हरियाणा की बड़ी खबर

पूर्व सरपंच वेदपाल के बेटे प्रीतम की चाकूओं से बेरहमी से हत्या, खेत जाते वक्त रास्ते में घेरा

20 से ज्यादा वार गर्दन, छाती व पेट पर; आरोपी मनीष समेत तीन युवक मौके से फरार

तीन और डेढ़ साल की दो बेटियों का पिता था प्रीतम, पोस्टमार्टम नरवाना में कराया गया


हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र स्थित गांव काब्रच्छा में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव के पूर्व सरपंच वेदपाल के 30 वर्षीय बेटे प्रीतम की चाकू से 20 से अधिक वार कर हत्या कर दी गई।

प्रीतम गांव में हरित करियाणा स्टोर चलाता था और साथ ही खेती-बाड़ी का काम करता था। वह रोजाना की तरह रात करीब 8 बजे दुकान से निकलकर खेत की ओर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे मनीष और दो अन्य युवकों ने उसे घेर लिया।

तीनों ने मिलकर छाती, गर्दन और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। प्रीतम वहीं गिर पड़ा और शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के लोग दौड़े लेकिन हमलावर भाग निकले।

Whatsapp Channel Join

गंभीर रूप से घायल प्रीतम को तुरंत उचाना सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम नरवाना सिविल अस्पताल में कराया गया।

मृतक के भाई मोहन ने बताया कि प्रीतम शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां (तीन और डेढ़ साल की) हैं। परिवार पहले ही बड़े बेटे को बीमारी के चलते खो चुका है, और अब प्रीतम की भी हत्याकांड से मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है।

पुलिस ने मनीष और दो अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण साफ नहीं है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।