Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 8

हरियाणा में रोड़वेज बस और पिकअप में टक्कर, गुरुद्वारा जा रहे 4 की मौत

हरियाणा की बड़ी खबर


बठिंडा से पिहोवा गुरुद्वारा कार्यक्रम में जा रहे थे मृतक
पुलिस जांच में जुटी, घायलों का अस्पताल में इलाज

हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। गांव क्योड़क के पास एक पिकअप और हरियाणा रोडवेज की बस आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोग घायल हो गए हैं। सभी सवारपंजाब के बठिंडा से पिहोवा गुरुद्वारा में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

Whatsapp Channel Join

whatsapp image 2025 08 25 at 082244 4 1756092721

टक्कर के बाद पिकअप सड़क पर बुरी तरह पलट गई। वहीं रोडवेज की बस आदमपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए गए हैं

ezgif 253438659fe1bf 1756092589

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी । सड़क पर शव और घायलों के दृश्य बेहद भयावह थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

whatsapp image 2025 08 25 at 082243 1 1756092497