➤ एनसीबी ने सिरसा के कुख्यात भगोड़े को दबोचा
➤ पंजाबी सिंगर बनकर सोशल मीडिया पर बना रहा था पहचान
➤ 36 किलो अफीम मामले में था फरार, ₹50 हजार का इनाम घोषित
चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सिरसा निवासी कुख्यात तस्कर जगसीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी 36.150 किलोग्राम अफीम की तस्करी के गंभीर मामले में वांछित था और 2016 से फरार चल रहा था। उस पर ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
गिरफ्तार किया गया आरोपी अब तक अपनी पहचान छुपाकर एक पंजाबी सिंगर के रूप में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर चुका था। वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव था और कई प्रसिद्ध पंजाबी गायकों के साथ भी नजर आ चुका था। यही नहीं, उसने खुद को एक उभरते हुए कलाकार के तौर पर प्रोजेक्ट किया हुआ था, जिससे कोई अंदेशा नहीं होता था कि वो मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध में शामिल है।
एनसीबी के अनुसार, वह लगातार अपनी पहचान और ठिकाने बदलता रहा, जिससे उसका पकड़ना मुश्किल होता गया। 2016 में भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद से वह पुलिस और एनसीबी की नजरों से बचता रहा। मई 2025 में जब एनसीबी ने अखबारों में उसका विवरण जारी कर इनाम घोषित किया, तब एजेंसी को कुछ पुख्ता सुराग मिले और फिर सूचना के आधार पर उसे सफलतापूर्वक दबोच लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी बहुत अहम है क्योंकि अब उससे पूछताछ के दौरान बड़े नेटवर्क और गैंग के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल एनसीबी यह भी जांच कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क में शामिल थे और नशीली दवाओं का यह जाल कहां तक फैला है।