शिमला आईएसबीटी में कार के अंदर मिला युवक का शव ओवरड़ोज से मौत की आशंका 9

हरियाणा के कारोबारी को इंटरनेशनल धमकी: “मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं, 5 करोड़ दो नहीं तो…!”

हरियाणा की बड़ी खबर

नफे राठी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, UK से ऑपरेट कर रहा गैंगस्टर; डोली सरदार को तीसरी बार धमकी

परिवार की सुरक्षा को खतरा, पुलिस ने मुहैया कराया गनमैन, दहशत में व्यापारी वर्ग

Whatsapp Channel Join


हरियाणा में रंगदारी और गैंगवार का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोहतक के जाने-माने व्यापारी डोली सरदार (अवतार सिंह कोचर) को एक बार फिर गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू की धमकी मिली है। इस बार तो धमकी देने वाले ने सीधे कहा, “मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं, जिसने नफे राठी को मारा था, 5 करोड़ प्रोटेक्शन मनी दे देना नहीं तो तेरे बेटे और बेटी को जान से मार दूंगा।” यह धमकी अंतर्राष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई है, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह कोई पहली बार नहीं है, जब डोली सरदार को धमकी मिली है, उन्हें पहले भी दो बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतक के प्रसिद्ध पेट्रोल पंप संचालक और व्यापारी डोली सरदार को यह धमकी भरा फोन उस गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने किया है, जिसने हाल ही में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बताया जाता है कि कपिल सांगवान इस समय यूके (लंदन) में बैठकर अपना गैंग चला रहा है।

धमकी मिलने के तुरंत बाद, डोली सरदार ने रोहतक के एसपी से संपर्क साधा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डोली सरदार को एक गनमैन मुहैया कराया है और मामले की गहनता से तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस ने धमकी भरे कॉल के आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

नफे सिंह राठी हत्याकांड में कपिल सांगवान का नाम सामने आने के बाद से उसकी सक्रियता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेने और अब व्यापारियों से रंगदारी मांगने की घटनाओं से हरियाणा का व्यापारी वर्ग दहशत में है। डोली सरदार ने भी अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि लगातार मिल रही धमकियों से वह और उनका परिवार बेहद डरा हुआ है। डोली सरदार का हरियाणा और दिल्ली में व्यापार है और उन्हें अक्सर दिल्ली आना-जाना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

यह घटना न केवल रोहतक, बल्कि पूरे हरियाणा में गैंगस्टरों के बढ़ते आतंक को उजागर करती है। हाल ही में इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने उनके बेटे की शिकायत पर केस दर्ज किया है। ऐसे में प्रदेश में रंगदारी और जान से मारने की धमकियों का यह सिलसिला पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।