हरियाणा के इन शहरों में भी नहीं मिलेगा 10 साल पुराने वाहनों को डीजल1

हरियाणा पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़: BJP झंडी लगी गाड़ी में आए, खेत में छुपे, फायरिंग, 4 पकड़े, 2 की तलाश ड्रोन से

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ यमुनानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़
➤ BJP की झंडी लगी UK नंबर की इंडेवर कार से आए थे बदमाश
➤ खेतों में छुपे बदमाशों को पकड़ने के लिए ड्रोन से चलाया गया सर्च ऑपरेशन


Yamunanagar Police Encounter: हरियाणा के यमुनानगर जिले में गुरुवार शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ये बदमाश एक इंडेवर कार (UK07-AR 8715) में सवार थे, जिस पर BJP का झंडा लगा हुआ था। पुलिस को पहले से ही संदिग्धों के घूमने की सूचना थी, जिसके चलते हरनोल गांव के पास नाकाबंदी की गई थी।

Whatsapp Channel Join

जैसे ही यह गाड़ी नाके के पास पहुंची, पुलिस को देखकर बदमाशों ने दिशा बदल ली और टोपरा खुर्द गांव की ओर भाग निकले। पीछा करने पर उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे रोका और गन्ने के खेतों में उतरकर छुप गए। खेतों में पानी भरा होने के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी AK-47 और पिस्टल लेकर खेतों में उतर गए

इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने इंडेवर गाड़ी को जब्त कर लिया है, जिसमें से हथियार भी बरामद हुए हैं।

अब तक की कार्रवाई में चार बदमाशों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि दो अभी भी खेतों में छिपे हैं। इनकी तलाश के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम और उनकी पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है, क्योंकि गाड़ी पर लगा BJP का झंडा मामले को और संवेदनशील बना रहा है।