Gurugram Global City to be developed on Dubai Singapore model

दुबई-सिंगापुर की तर्ज पर हरियाणा में इस जगह बनेगी ग्लोबल सिटी

हरियाणा की बड़ी खबर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दुबई दौरा, निवेशकों से संवाद की तैयारी
ग्लोबल सिटी में एक लाख करोड़ के निवेश और पांच लाख रोजगार की संभावना
दुबई-सिंगापुर की तर्ज पर होगी 1003 एकड़ में विश्वस्तरीय सिटी का विकास


हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी ग्लोबल सिटी परियोजना अब तेजी से गति पकड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल 1 से 3 सितंबर तक दुबई दौरे पर रहेगा। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विदेशी निवेशकों और उद्यमियों को गुरुग्राम में बनने वाली इस मेगा सिटी में निवेश के लिए आकर्षित करना है।

प्रदेश सरकार का सपना है कि ग्लोबल सिटी में ऐसा माहौल तैयार किया जाए, जो लोगों को दुबई और सिंगापुर जैसा अनुभव कराए। इसके लिए 1003 एकड़ भूमि पर इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में 587 एकड़ में काम होगा, जिसमें 940 करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ ढांचागत विकास पर किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

Whatsapp Channel Join

सरकार की योजना है कि ग्लोबल सिटी में 100 मंजिला इमारतों की अनुमति दी जाए, जिससे यह पूरी दुनिया का ध्यान खींच सके। परिसर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सजाया जाएगा। यहां 14 दिन में एनओसी, 6 स्कूल, एक कॉलेज, और एक अंतरराष्ट्रीय अस्पताल की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, आंतरिक परिवहन को आसान बनाने के लिए ईवी बसें, पैदल मार्ग और साइकिल ट्रैक भी होंगे।

इस परियोजना के लिए अब तक कई बड़ी कंपनियां जैसे DLF, हीरो रियल्टी, अडानी रियल्टी, एलएंडटी, प्रेस्टीज ग्रुप, लोढ़ा ग्रुप, एल्डको ग्रुप और सिग्नेचर ग्रुप दिलचस्पी दिखा चुकी हैं। इसके अलावा, लगभग 125 एकड़ भूमि ग्रीनरी और ओपन स्पेस के लिए आरक्षित होगी। 10.5 किलोमीटर लंबा यूनिलिटी सिस्टम और 7 दिन का वाटर बैकअप सिस्टम भी तैयार करने की योजना है।

ग्लोबल सिटी का लोकेशन भी निवेशकों को आकर्षित करता है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर हाईवे और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नजदीक होगा। एयरपोर्ट से इसकी दूरी महज 25-30 मिनट होगी।

सरकार का प्रयास है कि दुनिया की फॉर्च्यून 500 कंपनियों के कारपोरेट ऑफिस यहां स्थापित हों। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह का कहना है कि यह प्रोजेक्ट हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश को निवेश का हब बनाने में मदद करेगा।