Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 40

नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, सैक्स रैकेट का पर्दाफाश

हरियाणा की बड़ी खबर

हिसार के हांसी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़
नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 4 युवक-3 युवतियां काबू
डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी, स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की सराहना


हिसार जिले के हांसी शहर में पुलिस ने एक बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार देर शाम शांति कॉलोनी में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार युवक और तीन युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक-युवतियां छापेमारी के दौरान मुंह छुपाते नजर आए।

सूत्रों के अनुसार, हांसी पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी पर डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। योजना के तहत एक युवक को बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया। जैसे ही रैकेट सक्रिय हुआ, इशारा मिलते ही शहर थाना प्रभारी सदानंद और बस स्टैंड चौकी इंचार्ज खेताराम ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा और सातों को पकड़ लिया।

Whatsapp Channel Join

ezgif 3ed84cd646d9a2 1756391582

पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी कब्जे में लिए हैं। छापेमारी के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

डीएसपी विनोद शंकर ने कहा कि, “हांसी में इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।”

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से समाज में गंदगी फैलाने वाले तत्वों पर रोक लगेगी और युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचाया जा सकेगा।