डीएवी रत्न और खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां 5

हरियाणा में 5 और गानों पर बैन, बदमाशी से जुड़े 100 और गाने होंगे प्रतिबंधित

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

● हरियाणा सरकार ने 5 और गानों को बैन किया, पहले 10 गानों पर लगी थी रोक
● बदमाशी और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों पर प्रशासन सख्त
● 100 और गानों पर जल्द ही बैन लगाया जाएगा

Haryana Song Ban: हरियाणा में बढ़ते अपराध और युवाओं पर गानों के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 5 और गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले 10 गानों को बैन किया जा चुका था। अब जिन गानों पर रोक लगाई गई है, वे अधिकतर बदमाशी, हथियारों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले माने गए हैं।

बैन किए गए गानों में मासूम शर्मा का “बंदे”, सुमित पारता का “पिस्तौल”, अमित सैनी रोहतकिया का “एफिडेविट”, प्रांजल दहिया और हर्ष सिंधु का “बंदूक”, और राज मावर व मनीषा शर्मा का “बदमाशी” शामिल हैं। खास बात यह है कि “बदमाशी” गाने में प्रांजल दहिया ने अभिनय किया था और सरकार अब इसी तरह के 100 और गानों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है।

Whatsapp Channel Join

सरकार का कहना है कि यह निर्णय समाज में बढ़ते अपराध और हिंसक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि ऐसे गाने युवाओं में गलत संदेश फैलाते हैं और अपराध को महिमामंडित करते हैं। पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम इन गानों की निगरानी कर रही है और जल्द ही और भी गानों पर कार्रवाई हो सकती है।