➤ कुरुक्षेत्र में खाद किल्लत से भड़के किसान, कृषि अधिकारी को हाईवे पर बंधक बनाया
➤ गुस्साए किसानों ने लगाया नेशनल हाईवे पर जाम, कालाबाजारी के आरोप
➤ हिसार में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध खाद जब्त
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में खाद की गंभीर किल्लत से जूझ रहे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। पिहोवा में कृषि विभाग के अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार को किसानों ने पहले उनके दफ्तर में घेरा, फिर उन्हें हाथ पकड़कर हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे तक खींच लाए और बीच सड़क पर धूप में खड़ा कर खूब खरी-खोटी सुनाई। जब अधिकारी ने समझाने की कोशिश की, तो किसान हाईवे पर ही धरना देकर बैठ गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यह घटना प्रदेश में खाद संकट की गंभीरता को उजागर करती है।

किसान नेता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि किसान कई दिनों से खाद की कमी से परेशान हैं और कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार उन्हें लगातार गुमराह कर रहे थे। कभी रैक लगने की बात कहते, तो कभी खत्म होने की। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और इसकी कीमतें 2500 से 3000 रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ गई हैं। किसानों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रदर्शन करेंगे।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे, अल्टीमेटम के बाद भी मांगें पूरी न होने पर सैकड़ों किसान पिहोवा के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके टालमटोल भरे जवाबों से किसान भड़क गए और उन्हें रेस्ट हाउस में ही बंधक बना लिया। गुस्साए किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि अधिकारी खाद विक्रेताओं के साथ मिलकर यूरिया की कालाबाजारी करवा रहे हैं और यूरिया की उपलब्धता की जानकारी छिपा रहे हैं, ताकि बाद में उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा सके।

जब अधिकारी ने सवालों का जवाब नहीं दिया, तो किसान उन्हें हाथ पकड़कर नेशनल हाईवे 152 पर अनाज मंडी गेट के सामने तक खींच लाए। यहां बीच सड़क में उन्हें खड़ा कर जमकर खरी-खोटी सुनाई गई। किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाकर जाम लगा दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें यूरिया की लिखित जानकारी नहीं मिलेगी और समस्या का समाधान नहीं होगा, वे हटेंगे नहीं।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। SHO सिटी जानपाल सिंह और पिहोवा के नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने किसानों से बातचीत की। नायब तहसीलदार ने शाम तक यूरिया रैक आने का आश्वासन दिया, जिसे किसानों ने लिखित में देने की मांग की। लिखित आश्वासन मिलने पर किसानों ने जाम खोलने पर सहमति जताई, लेकिन चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर वे फिर से प्रदर्शन करेंगे।

इसी बीच, खाद की कालाबाजारी की लगातार मिल रही सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए हिसार में सीएम फ्लाइंग टीम ने उकलाना की नई अनाज मंडी में खाद विक्रेताओं के यहां छापेमारी की।
टीम ने मौके से भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद किया, जिसे अवैध रूप से स्टॉक करके रखा गया था। छापेमारी की खबर मिलते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। टीम ने मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण भी करवाया। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई।

