WhatsApp Image 2025 04 19 at 07.35.04

हत्या के आरोपियों से 37 लाख की डील: करनाल में CIA इंचार्ज पर रिश्वत का आरोप, FIR दर्ज

हरियाणा की बड़ी खबर


करनाल के असंध CIA इंचार्ज मनदीप सिंह और HC ऋषि पर 37 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप
हत्या केस के आरोपियों को बचाने के लिए पैसे लेकर नाम निकालने की साजिश, SP ने दर्ज करवाई FIR
दोनों पुलिसकर्मी फरार, DSP स्तर की जांच शुरू, SP बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं


Karnal CIA Bribery हरियाणा पुलिस के एक बार फिर सवालों के घेरे में आने का मामला करनाल से सामने आया है। यहां असंध सीआईए के तत्कालीन इंचार्ज उप निरीक्षक मनदीप सिंह और हेड कांस्टेबल ऋषि पर हत्या के एक मामले में ₹37 लाख की रिश्वत लेकर आरोपियों को बचाने के गंभीर आरोप लगे हैं। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वे फिलहाल फरार चल रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

घटना असंध के मानपुरा गांव की है, जहां 12 मार्च 2025 को एक घर में हमला हुआ था और एक महिला की मौत हो गई थी। आरोप है कि इस हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को छोड़ने के लिए मनदीप सिंह और ऋषि ने ₹37 लाख की डील की। ये पैसा किसी तीसरे व्यक्ति के पास रखा गया था और आखिरकार आरोपियों ने ही इसकी शिकायत की, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल FIR दर्ज करवाई और दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। अब डीएसपी स्तर की जांच शुरू कर दी गई है। प्रेसवार्ता में एसपी पुनिया ने कहा, “सरकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि वह ईमानदारी और निष्ठा से काम करे। यदि कोई कानून से ऊपर जाकर इस तरह की गतिविधि करता है, तो कानून उसे कतई बख्शेगा नहीं।”

यह मामला हरियाणा पुलिस के भीतर की गहराई से जुड़ी भ्रष्टाचार की जड़ों की ओर इशारा करता है, जहां कानून की रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं।