Copy of Copy of हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला 3

सिद्धू मूसेवाला मर्डर स्‍टाइल: राहुल फाजिलपुरिया पर हमला, थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल- बाल बचे

हरियाणा की बड़ी खबर


गुरुग्राम में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग, थार दौड़ाकर बचाई जान
सिक्योरिटी हटने के तीन महीने बाद हमला, मूसेवाला स्टाइल में वारदात
पंच कार सवार बदमाशों ने पीछा किया, CCTV खंगाल रही पुलिस


हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हुआ, जब वे अपनी सफेद रंग की थार गाड़ी में अपने गांव फाजिलपुर से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावर पंच कार में सवार होकर पीछा कर रहे थे और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फाजिलपुरिया ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिससे उनकी जान बच गई। हमले के बाद से सिंगर गायब हैं और पुलिस उनके बयान का इंतजार कर रही है।

गौर करने वाली बात यह है कि राहुल फाजिलपुरिया को पहले हरियाणा पुलिस की सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन 3 महीने पहले सरकार ने यह सुरक्षा हटा दी थी। वहीं कुछ दिन पहले ही STF को इनपुट मिला था कि एक बड़े सिंगर पर हमला हो सकता है। अब यह मामला उसी चेतावनी के आलोक में गंभीर माना जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

ezgif 82349f17608ddf 1752510575

पुलिस जांच में घटनास्थल पर अभी तक कोई गोलियों के निशान या फायरिंग का स्पष्ट सबूत नहीं मिला है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हमले की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों और कार की हालत से हो सकती है। गुरुग्राम पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।

ezgif 81b2e0516fc6b3 1752510508

हमले का पैटर्न सिद्धू मूसेवाला जैसा

इस हमले की तुलना मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से की जा रही है। मूसेवाला को भी सिक्योरिटी हटने के बाद हमलावरों ने थार गाड़ी में घेरकर गोलियां मारी थीं।
ठीक उसी तरह फाजिलपुरिया पर भी पीछा करके हमला किया गया, लेकिन फर्क यह रहा कि फाजिलपुरिया समय रहते निकलने में सफल रहे।


20243image1521487274084elvish 1752505628

ED की जांच और राजनीतिक कनेक्शन भी सवालों के घेरे में

राहुल फाजिलपुरिया का नाम एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर और हवाला मामले में ED की जांच में भी आ चुका है। फाजिलपुरिया यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त माने जाते हैं। ED ने उनसे पूछताछ भी की थी और उनकी कुछ संपत्तियां जब्त की थीं।

इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में JJP के टिकट से गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था, जहां उनका मुकाबला राव इंद्रजीत (भाजपा) और राज बब्बर (कांग्रेस) से था। फाजिलपुरिया चुनाव हार गए थे।


फाजिलपुरिया का गायब रहना भी बना रहस्य

हमले के बाद फाजिलपुरिया ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है और वह संपर्क में भी नहीं आए हैं। पुलिस उन्हें खोजने की कोशिश कर रही है ताकि हमले की पुष्टि और जानकारी सीधे तौर पर मिल सके।