➤ हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
➤ मध्य प्रदेश को हराकर गुजरात के भुज में 54वीं HFI सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में शानदार जीत
➤ कोच विवेक खरकिया बोले- अनुशासन, मेहनत और एकजुटता से हासिल की कामयाबी
गुजरात के भुज शहर में 28 जून से 3 जुलाई तक आयोजित 54वीं हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (HFI) सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत ने न केवल खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ाया है, बल्कि राज्य के खेल प्रेमियों को भी गर्व से भर दिया है।
हरियाणा टीम की कप्तानी सोनिया लितानी ने की, जबकि कोचिंग की कमान राजू नाथूवास (मुख्य कोच) और अंजु बलजोत व सुदेश कालुवाला (सहायक कोच) के हाथों में रही। टीम के मेंटर कोच विवेक खरकिया ने बताया कि खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत और एकजुटता से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यही संयम और समर्पण उन्हें आगे भी चैंपियन बनाएगा।
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने हरियाणा टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत राज्य के खेलों की मजबूती और महिला खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा का प्रमाण है।
हरियाणा टीम की इस उपलब्धि पर कोच नरेश बलोदा, परवीन दनोदा, विजय कोटियां, डॉ. आकाश परमार और सुमित कोटियां ने भी टीम को बधाई दी है। खेल जानकारों के मुताबिक हरियाणा की यह टीम तकनीकी, फिटनेस और टीम वर्क के लिहाज से देश की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है।