हरियाणा में भारी बारिश से हड़कंप कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

हरियाणा में भारी बारिश से हड़कंप, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, जानें मौसम का बड़ा अपडेट

हरियाणा की बड़ी खबर

हिसार-फतेहाबाद में सुबह से बारिश
लघु सचिवालयों में पानी, लिफ्टें बंद
नहर में डूबे युवक का शव मिला
छत गिरी, बच्चा बाल-बाल बचा, महिला को PMAY लाभ नहीं
नूंह में पुलिया टूटी, स्कूली बच्चे फंसे


हरियाणा में मानसून की बारिश लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। आज सुबह से ही हिसार और फतेहाबाद में तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही करनाल और चरखी दादरी में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 5 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान तेज बारिश की संभावना है।

Whatsapp Channel Join

बारिश के कारण हिसार के लघु सचिवालय की छत से पानी टपकने लगा, जिससे तीसरी और चौथी मंजिल पूरी तरह जलमग्न हो गई। लिफ्ट में पानी भर जाने के कारण उसे बंद कर दिया गया है। हांसी के सचिवालय में भी छत लीक होने से अफसरों को दिक्कत झेलनी पड़ी। यह स्थिति सरकारी बिल्डिंगों की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

वहीं जींद जिले में बीती रात हांसी ब्रांच नहर में डूबे मोहित (25) का शव गुरुवार सुबह घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर बीड़बड़ा वन पुल के पास बरामद हुआ है। युवक की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया था।

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई, जिसमें सत्तो नामक महिला अपने पोते के साथ बैठी थी। संयोग से कुछ सेकंड पहले ही पोते को पास बुला लिया गया, जिससे बच्चा बाल-बाल बच गया। सत्तो ने बताया कि उसने एक साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मकान के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे कोई सरकारी लाभ नहीं मिला

नूंह जिले के गांव संगेल में बारिश के चलते बरसाती ड्रेन पर बनी करीब 45 साल पुरानी पुलिया टूट गई, जिससे स्कूल जा रहे कई बच्चे रास्ते में फंस गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया अब जर्जर हो चुकी थी, लेकिन विभागों की लापरवाही के कारण इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया। लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए। फिलहाल सिंचाई विभाग ने नया प्रस्ताव भेजने की बात कही है।