हिमाचल में 3 अप्रैल तक रहेगा शुष्क मौसम तापमान में होगी बढ़ोतरी 3

आज हिसार एयरपोर्ट पर फिर उतरेगा विमान, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

● एलायंस एयर की टीम सोमवार को हिसार एयरपोर्ट पर फिर करेगी लैंडिंग
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को शुरू करेंगे एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं
● डीजीसीए ने एयरपोर्ट निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल, बीएंडआर ने किया खंडन

Hisar Airport Flights: हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं की शुरुआत की तैयारियां जोरों पर हैं। एलायंस एयर की टीम सोमवार को फिर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, जहां एक निजी कंपनी का हवाई जहाज लैंड करेगा। इससे पहले रविवार को उद्योगपति सज्जन जिंदल का निजी विमान यहां उतरा, जिसमें उनकी पत्नी संगीता जिंदल भी मौजूद थीं। लैंडिंग के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने विमान पर पानी की बौछार कर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इससे पहले 28 मार्च को एलायंस एयर की ओर से एक 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग कराई गई थी। इस लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट की कार्यक्षमता को परखा गया और उड़ान सेवाओं की तकनीकी तैयारियों का जायजा लिया गया।

Whatsapp Channel Join

एलायंस एयर की टीम अगले दो सप्ताह तक लगातार रिहर्सल करेगी, जिससे उड़ानों के संचालन में कोई समस्या न हो। इस दौरान सभी संभावित कमियों को दूर किया जाएगा। 1 अप्रैल से एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को सौंपा जाएगा, जिसके बाद यहां सभी निर्माण और विकास कार्य AAI की देखरेख में होंगे।

हिसार एयरपोर्ट को वन्य प्राणियों से मुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वन्य प्राणी विभाग की टीम अब तक तीन वन्य प्राणियों को एयरपोर्ट से बाहर निकाल चुकी है, लेकिन विभाग ने आगे इस काम को जारी रखने में असमर्थता जताई है। अब जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने स्तर पर समाधान निकालना होगा।

इस बीच, डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयरपोर्ट पर किए गए कुछ निर्माण कार्यों को लेकर आपत्ति जताई है। सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी के बिना मजबूत नींव के निर्माण पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस वजह से वन्य प्राणी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि, बीएंडआर के अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया है। एक्सईएन सचिव भाटी ने बताया कि एयरपोर्ट की सभी निर्माण प्रक्रियाएं गाइडलाइन्स के तहत पूरी की गई हैं और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन से प्रमाणन भी मिल चुका है।