हरियाणा में महिला कांट्रैक्ट कर्मचारियों को राहत CL बढ़ीं छुट्टियों का नया नोटिफिकेशन जारी 1

हिसार की बेटी ने रचा कीर्तिमान: राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड, 530 किलो वजन उठाया

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ हिसार की ज्योति बामल ने देवांगरी (कर्नाटक) में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते
स्कॉट, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट तीनों में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कुल 530 किलो वजन उठाया
➤ भिवानी के भीम स्टेडियम में कोच गोपाल कृष्ण से ले रही हैं प्रशिक्षण, अगला लक्ष्य इंटरनेशनल पदक

Powerlifting Championship: हरियाणा के हिसार जिले के गांव भाटोल जाटान की बेटी ज्योति बामल ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और परिवार दोनों का नाम रोशन किया है। कर्नाटक के देवांगरी में 22 से 30 जून तक आयोजित इस चैंपियनशिप में जूनियर व सब-जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता थी, जिसमें ज्योति ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया।

ज्योति ने कुल 530 किलोग्राम वजन उठाकर स्कॉट, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट तीनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक हासिल किए। यह प्रदर्शन उन्हें राष्ट्रीय स्तर से अब अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर ले जाने वाला है। वह फिलहाल भिवानी के भीम स्टेडियम में कोच गोपाल कृष्ण से प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके कोच का कहना है कि ज्योति एक अनुशासित और बेहद मेहनती खिलाड़ी है, जिसकी मेहनत ने यह मुकाम दिलाया है।

Whatsapp Channel Join

ज्योति की जीत की खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव के पूर्व सरपंच अनिल बामल, जो ज्योति के दादा हैं, ने इसे परिवार और गांव दोनों के लिए गर्व का क्षण बताया। पिता नसीब बामल और मां शीला पूनिया को बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ वेलकम सेरेमनी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ज्योति ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय पदक जीतना है। वह आगे भी मेहनत जारी रखेंगी और देश को गौरवान्वित करेंगी।