Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 52

हुड्डा ने ईडी के डर से बनवाई भाजपा सरकार : अभय चौटाला

हरियाणा की बड़ी खबर
  • ईडी के डर से हुड्डा ने बनवाई भाजपा सरकार : अभय चौटाला
  • देवीलाल के नाम पर वोट लेकर भाजपा की गोद में बैठी जजपा : अभय
  • 25 सितंबर को रोहतक में होगी रिकॉर्ड तोड़ देवीलाल जयंती रैली

नारनौंद। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ऐलनाबाद से पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को नारनौंद की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में बीजेपी, कांग्रेस और जजपा पर तीखे राजनीतिक हमले किए।

अभय चौटाला ने कहा कि 2019 में इनेलो की सरकार बनने वाली थी, लेकिन अपनों की गद्दारी और बीजेपी की मिलीभगत से हालात बदल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी के डर से भाजपा की सरकार बनवाई। हुड्डा ने अपने 30 सिटिंग विधायकों को टिकट दिए जबकि सर्वे में उनकी हार तय थी

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 08 29 at 19.00.48 1

अभय ने जजपा पर भी बड़ा हमला बोला और कहा कि जजपा के 10 विधायकों ने ताऊ देवीलाल के नाम पर वोट लिए और जीतने के बाद भाजपा की गोद में बैठ गए। साढ़े चार साल में जजपा ने भाजपा संग मिलकर धान घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला जैसे कई घोटाले किए।

उन्होंने दावा किया कि अब जनता ने जजपा को पूरी तरह नकार दिया है। “अब जजपा का कुछ नहीं बचा, जो बचा है वह भी खत्म कर देंगे,” उन्होंने कहा।

अभय चौटाला ने घोषणा की कि 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर विशाल रैली होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2025 08 29 at 19.00.48

जनसभा में रामपाल माजरा व उमेद लोहान ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को सुलझाने में विफल रही है। प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ रहा है और किसानों की फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने तुरंत गिरदावरी और उचित मुआवजे की मांग की।

कार्यक्रम में इनेलो के कई प्रदेश और जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे।