Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of हिमाचल में फोरलेन के खिलाफ गरजे लोग NHAI को घेरा

बच्चे को उल्टा लटकाकर महिलाओं से कपड़े उतरवाए, अश्‍लील वीडियो बनाया और अब पुलिस….

हरियाणा की बड़ी खबर

बावरिया गैंग ने रेवाड़ी में घर में घुसकर महिलाओं को बनाया निशाना
गन पॉइंट पर बच्चे को उल्टा लटकाया, महिलाओं के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया
18 लाख की ज्वेलरी लूट कर फरार, दो आरोपी गिरफ्तार लेकिन पुलिस को सहयोग नहीं


रेवाड़ी जिले में 3 अप्रैल की रात घटी यह वारदात हरियाणा की अपराध गाथाओं में एक और खौफनाक अध्याय जोड़ गई है। रेवाड़ी के एक रिहायशी इलाके में आधी रात को बावरिया गैंग के दो बदमाशों ने घर में घुसकर न सिर्फ लूट की, बल्कि महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई जिसकी कल्पना भी रूह कंपा देती है। बदमाशों ने पहले गन पॉइंट पर परिवार की महिलाओं को कब्जे में लिया, फिर बच्चों को डराने के लिए एक बच्चे को उल्टा लटका दिया। इसके बाद उन्होंने घर की ननद और भाभी से कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाया, जिससे उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके।

वारदात के दौरान बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। वे बक्से, अलमारी और यहां तक कि फर्श भी खोद डाला, ताकि कोई कीमती चीज छिपी हो तो उसे निकाला जा सके। इस सुनियोजित हमले में उन्होंने लगभग 18 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। यह पूरा कांड बावरिया गैंग के उसी अपराधी स्टाइल को दर्शाता है, जिसके लिए यह गैंग पहले से कुख्यात रहा है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की और महेंद्रगढ़ निवासी संजू और राजस्थान के रामबाबू को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का सीन रिक्रिएट भी करवाया, जिसमें उन्होंने घर में चढ़ने का रास्ता, छत की दीवारों से कैसे अंदर घुसे और कमरे तक पहुंचे, सब कुछ दोहराया।

सीन रिक्रिएट के दौरान पीड़ित महिलाओं ने दोनों आरोपियों की कद-काठी और आवाज से पहचान कर ली। लेकिन पुलिस ने एहतियातन उन्हें आरोपियों के आमने-सामने नहीं आने दिया। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को भयभीत कर दिया है।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि बावरिया गैंग अक्सर अपने ही समाज के लोगों को निशाना बनाता है और इससे पहले भी फरीदाबाद, राजस्थान समेत कई जगहों पर वारदात कर चुका है। पुलिस जब आरोपियों से लूट की बाइक बरामद करने के प्रयास में लगी तो उन्होंने बाइक का ठिकाना उन तीन बदमाशों पर डाल दिया जो अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।

रिमांड के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन दोनों आरोपी टालमटोल कर रहे हैं और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे। न ज्वेलरी मिली, न बाइक और न ही कोई अन्य सामान। सूत्रों की मानें तो पुलिस अब दोबारा रिमांड लेने की तैयारी में है, क्योंकि अभी तक इस सनसनीखेज वारदात से जुड़ी अहम कड़ियाँ अधूरी हैं।