Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of हिमाचल में फोरलेन के खिलाफ गरजे लोग NHAI को घेरा 16

डिप्रेशन में पिता ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दोनों मासूम बच्‍चों के साथ खुद भी पिया, तीनों की मौत, पूरा इलाका सन्न!

हरियाणा की बड़ी खबर

फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना: पिता ने बच्चों को जहर देकर खुद भी ली जान

पारिवारिक तनाव, शराब की लत और डिप्रेशन ने ली तीन जिंदगियां, इलाका सदमे में

Whatsapp Channel Join

मासूम बेटे-बेटी को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, फिर खुद भी पीकर दी जान


हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसी दिल दहला देने वाली और स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक और गहरे सदमे में डाल दिया है। यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों, 12 वर्षीय दिलशाद और 10 वर्षीय शायमा, को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और फिर खुद भी वही जहरीली कोल्ड ड्रिंक पी ली। इस भयावह वारदात के बाद तीनों को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुखद रूप से रविवार को इलाज के दौरान पिता मोहम्मद निजाम और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे फरीदाबाद में सनसनी फैल गई है और लोग इस घिनौने कृत्य के पीछे की वजह जानकर हैरान हैं।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस सूत्रों और शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक 34 वर्षीय मोहम्मद निजाम पारिवारिक तनाव, पत्नी से अलगाव और शराब की लत के चलते गहरे मानसिक डिप्रेशन में था। यह दर्दनाक घटना फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर में हुई है, जहां निजाम अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहता था। निजाम मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के बुढेटा गांव का रहने वाला था और फरीदाबाद में ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था।

इस खौफनाक वारदात का घटनाक्रम कुछ यूं रहा कि मोहम्मद निजाम लंबे समय से शराब की गंभीर लत से जूझ रहा था, जिसने उसके जीवन को तबाह कर दिया था। इसी शराब की लत के कारण उसका अपनी पत्नी खुशी से अक्सर और बड़े झगड़े होते रहते थे। हालात इतने बिगड़ गए कि आखिरकार तीन महीने पहले उसकी पत्नी खुशी उसे छोड़कर लक्कड़पुर में अपनी बहन के घर चली गई। पत्नी के जाने के बाद से निजाम अकेला ही अपने दो मासूम बच्चों की परवरिश कर रहा था। यह अकेलापन, घरेलू कलह और पत्नी से अलगाव उसके गहरे डिप्रेशन का मुख्य और सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है, जिसने उसे इस चरम और अमानवीय कदम को उठाने पर मजबूर कर दिया।

निजाम के जीजा, मोहम्मद अरफोज, ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे निजाम ने अपने किराए के कमरे में यह भयावह कृत्य किया। उसने पहले अपने दोनों मासूम बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, और फिर खुद ने भी वही जहरीली कोल्ड ड्रिंक पी ली। यह सब उसने अकेले और गुप्त रूप से अपने कमरे के अंदर किया, ताकि कोई उसे रोक न सके। बगल के कमरों में रहने वाले किरायेदारों को देर रात तक निजाम के कमरे से कोई हलचल या आवाज न आने पर शक हुआ। उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत निजाम के जीजा अरफोज को फोन करके सूचना दी। सूचना मिलते ही अरफोज ने अपनी पत्नी खुशी (जो निजाम की पत्नी भी थी) को भी खबर दी और सभी परिजन तुरंत रोशन नगर स्थित मौके पर पहुंचे

मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने तीनों को अचेत अवस्था में पाया और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत अत्यधिक गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत फरीदाबाद के सेक्टर-21ए स्थित एक बड़े मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों और गहन इलाज के बावजूद, रविवार को इलाज के दौरान पिता मोहम्मद निजाम और उनके दोनों मासूम बच्चे दिलशाद और शायमा ने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की इस दुखद मौत ने पूरे शहर में गहरे शोक की लहर दौड़ा दी है। बच्चे पास के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे, और उनकी मौत से स्कूल में भी मातम पसरा हुआ है। अपनी जान दे दी। इस घटना ने दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।