दो दिन मौसम साफ फ िर क् या आफत भरी बरसात पढ़ें मौसम का अपडेट 2

पानीपत में 6 साल की बच्ची से फिर दुष्कर्म, मकान मालिक पर भी गंभीर आरोप

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ पानीपत में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म की दूसरी वारदात

➤ आरोप है कि मकान मालिक ने पीड़िता की माँ को घर से निकाला

➤ पुलिस और नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य मामले में सक्रिय

Whatsapp Channel Join

पानीपत में हैवानियत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले जहाँ 6 साल की एक मासूम बच्ची को उसकी माँ के पास से उठाकर रात के वक्त दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था और उस बच्ची का सिविल अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिस की निगरानी में इलाज चल ही रहा था, इसी दौरान बीती रात पानीपत के चांदनी बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी में एक और 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोप है कि जिस घर के अंदर वह दिव्यांग महिला रह रही थी, जिसकी वह मासूम बच्ची थी, जब उसने मकान मालिक को अपनी बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के बारे में बताया तो आरोप है कि मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने चांदनीबाग थाने में शिकायत दी। इसके बाद चांदनीबाग थाना पुलिस और नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य बच्ची और परिजनों को लेकर सिविल अस्पताल पहुँचीं, जहाँ पर बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है और सैंपल ले लिए गए हैं।

नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य का इस पर क्या कुछ कहना है और परिवार के लोगों से उनकी क्या बातचीत हुई, यह देखना बाकी है। यह एक बड़ी वारदात है जो पानीपत में लगातार हो रही है। जहाँ एक तरफ कल ही कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष अपनी महिला विंग की महिलाओं के साथ पानीपत पहुँची थीं। उन्होंने कहा था कि जहाँ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरती से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन पानीपत में आज छोटी-छोटी मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है, इसको लेकर कहीं न कहीं कानून व्यवस्था और सरकार पर सवाल खड़े किए थे। अब देखना यह है कि सविता आर्य इस पर क्या कहती हैं।