रिश्वत या रसगुल्ला3

Breaking: हरियाणा में तेजधार हथियारों से होटल संचालक की हत्या, इकलौती संतान था 25 साल का दीक्षित

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ कैंप चौक पर होटल संचालक की हत्या
➤ तेजधार हथियारों से वार कर की गई बेरहमी से हत्या
➤ मृतक पारस उर्फ दीक्षित की उम्र महज 25 वर्ष, घर का इकलौता बेटा

हरियाणा के कैंप चौक क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब तेजधार हथियारों से लैस हमलावरों ने एक होटल संचालक की सरेराह हत्या कर दी। मृतक की पहचान पारस उर्फ दीक्षित (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 12 क्वार्टर क्षेत्र के देव वाटिका कॉलोनी का निवासी था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं।

घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब कैंप चौक के पास स्थित होटल में अचानक कुछ युवक पहुंचे और पारस से मारपीट शुरू कर दी। शुरुआती झगड़े के दौरान पारस किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़कर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घायल पारस मौके पर ही ढेर हो गया।

Whatsapp Channel Join

img 20250716 wa0004 picsart aiimageenhancer 1752630340

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आसपास के इलाकों में दाबिश देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर 3 से 4 की संख्या में थे और पहले से रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पारस की असमय हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।