➤ हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) अब 30 और 31 जुलाई 2025 को होगा
➤ परीक्षा तीनों स्तरों (PRT, TGT, PGT) पर दो दिनों में आयोजित की जाएगी
➤ एडमिट कार्ड जल्द bseh.org.in पर जारी होंगे, परीक्षा दो घंटे की और बिना नेगेटिव मार्किंग होगी
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 की नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा अब यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26-27 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन बोर्ड ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से तारीखों में संशोधन किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, 30 जुलाई को PRT (प्राथमिक शिक्षक) और TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की परीक्षा होगी, जबकि 31 जुलाई को PGT (पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो पालियों में ऑफलाइन (OMR आधारित) करवाई जाएगी और प्रत्येक परीक्षा 2 घंटे की होगी। HTET में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, और कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
HBSE ने संकेत दिए हैं कि एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और दिशा-निर्देश समय रहते वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।
पिछले वर्षों के अनुसार, HTET क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की वैधता अवधि सात वर्ष तक मान्य रहती है। बोर्ड इस बार भी परीक्षा में सख्ती से नकल रोधी उपाय अपनाएगा।
HTET के माध्यम से सफल उम्मीदवार हरियाणा के सरकारी स्कूलों में PRT, TGT और PGT पदों पर शिक्षक बनने के लिए पात्र माने जाएंगे।

	