- हरियाणा के फतेहाबाद में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी
- पत्नी पर 11 बार और उसके प्रेमी पर 2-3 बार चाकू से वार किया गया, दोनों की मौत
- हत्या का कारण पत्नी द्वारा पति को चिढ़ाना और दोनों का लिव-इन में रहना बताया गया
FatehabadMurder: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी। पति दीपक कुमार उर्फ पंकज ने अपनी पत्नी पूजा (31) और उसके प्रेमी ऋतिक (24) की चाकुओं से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पति ने बताया कि पत्नी उसे चिढ़ाया करती थी और उसके दोस्त ऋतिक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना 30 मई की रात लगभग 8 बजे की है। दीपक अपने बेटे समीर के साथ पूनिया फैक्ट्री वाली गली से गुजर रहा था, तभी सामने से बाइक पर ऋतिक और पूजा आते हुए दिखे। बेटे समीर ने बाइक को रुकवाया और इसी दौरान दीपक ने कपड़ों में छुपाया चाकू निकालकर पूजा पर 11 बार वार किए, फिर ऋतिक पर भी हमला कर दिया।
ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोपी दीपक फरार हो गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि पूजा और दीपक की शादी 11 दिसंबर 2011 को हुई थी, उनके दो बेटे हैं। ऋतिक, दीपक का दोस्त था, जिसका उसके घर आना-जाना था। धीरे-धीरे पूजा और ऋतिक के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों कुछ समय के लिए पटियाला में किराये के मकान में भी साथ रहे। फिर वे अंबेडकर चौक में रहने लगे थे।
ऋतिक पहले एक रेस्टोरेंट में काम करता था, लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। उसकी मां अकेली रहती है। वहीं दीपक पिज्जा की दुकान में काम करता है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। SP सिद्धांत जैन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।