Haryana बरसेंगे बादल या मौसम रहेगा सुहाना 3

नूंह में अवैध गर्भपात किट बेचने वाली वेबसाइट पर केस, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा की बड़ी खबर

● नूंह जिले में अवैध रूप से ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने वाली वेबसाइट के खिलाफ केस दर्ज।
● स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर किया ऑर्डर, सात दिन में मिला पार्सल।
● पुलिस ने 9 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Illegal MTP Kit: नूंह जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से ऑनलाइन एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट बेचने वाली एक वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि ‘यंग मार्ट’ नामक एक ऑनलाइन वेबसाइट बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के एमटीपी किट की सप्लाई कर रही है।

शिकायतों की पुष्टि करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने योजना बनाकर एक फर्जी ग्राहक तैयार किया और ऑनलाइन किट का ऑर्डर दिया। ऑर्डर की पुष्टि 27 फरवरी को ई-मेल के जरिए हुई और सात दिन के भीतर पार्सल प्राप्त हो गया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। जब किट खोली गई तो इसमें शामिल गोलियां महिलाओं के लिए खतरनाक पाई गईं। यह किट पटना के नवादा क्षेत्र से भेजी गई थी।

Whatsapp Channel Join

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिना डॉक्टर के परामर्श और आयु प्रमाण के गर्भपात की दवाइयों की बिक्री गैरकानूनी है। इस मामले में पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष सिंगला की शिकायत पर पुलिस ने 9 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।