- भारत ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 13 पदक जीते
- मीराबाई चानू और साईराज परदेशी ने रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए
- भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक अपने नाम किए। इनमें 4 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल रहे। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने महिलाओं की 48 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने कुल 193 किलोग्राम भार उठाकर नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड बनाया और साथ ही 2026 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सीधे क्वालीफाई भी कर लिया।
युवा खिलाड़ी साईराज परदेशी ने जूनियर पुरुषों की 88 किलोग्राम कैटेगरी में 348 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। खास बात यह रही कि उनका प्रदर्शन सीनियर कैटेगरी के विजेता से भी बेहतर रहा। इसी तरह अजीत नारायणा (71 किग्रा वर्ग) और अजाया बाबू वल्लूरी (79 किग्रा वर्ग) ने भी स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
भारत के लिए रजत पदक जीतने वालों में राजा मुथुपंडी (65 किग्रा), स्नेहा सोरेन (53 किग्रा), बिंद्यारानी देवी (58 किग्रा), निरुपमा देवी सेराम (64 किग्रा), दिलबाग सिंह (94 किग्रा), और मेहक शर्मा (86+ किग्रा) शामिल रहे।
वहीं, हरजिंदर कौर (69 किग्रा), वंशिका वर्मा (86 किग्रा), और लवप्रीत सिंह (110+ किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिका को और मजबूत किया।
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के इस सम्मिलित प्रदर्शन ने न सिर्फ भारतीय वेटलिफ्टिंग के सुनहरे भविष्य की झलक दिखाई, बल्कि देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाई।

