➤ राजा नाहर सिंह स्टेडियम में IPL मैच होंगे, काम इसी साल शुरू होगा
➤ पीपीपी मॉडल के तहत स्टेडियम निर्माण और इंटरनैशनल आयोजन की तैयारी
➤ फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत, पंचकूला में शुरू होंगे मॉर्डन तहसील ट्रायल
हरियाणा के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने एलान किया है कि फरीदाबाद स्थित राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को अब इंटरनैशनल और आईपीएल मैचों के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। यह काम पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया जाएगा, जिससे न केवल स्टेडियम का पुनर्निर्माण होगा बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
यह घोषणा हरियाणा के अर्बन लोकल बॉडी, राजस्व और एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम स्थित NBT कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि स्टेडियम निर्माण के बाद केवल एक-दो इवेंट न हों, बल्कि पूरे वर्ष यह सक्रिय रहे। इसके लिए आईपीएल और इंटरनैशनल मैचों का आयोजन किया जाएगा जिससे स्टेडियम की उपयोगिता बनी रहे और सरकार को राजस्व भी प्राप्त हो। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को खेल और सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मंत्री ने कहा कि सरकार इस कार्य को 2025 के अंत तक शुरू करने की तैयारी में है और उसका खाका तैयार किया जा रहा है। प्राइवेट एजेंसी को यह निर्माण और प्रबंधन सौंपा जाएगा। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हर महीने स्टेडियम में कुछ न कुछ खेल गतिविधि हो।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अन्य बड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी। फरीदाबाद के साथ-साथ गुड़गांव, सोनीपत और पंचकूला जिलों को मॉर्डन तहसील के रूप में विकसित किया जाएगा। अगले तीन महीनों में इन जिलों में ऑनलाइन डीड और म्युटेशन सेवा का ट्रायल शुरू किया जाएगा, जिससे लोगों को तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और घर बैठे काम हो जाएगा।