➤ आईएसआई एजेंट बन कॉल किया कंट्रोल रूम को
➤ लेडी एसपी से की अभद्रता, फिर काट डाले अपने ही गले
➤ छत पर विदेशी झंडा, कमरे में तलवारें और लहूलुहान दीवारें
कुरुक्षेत्र में एक सिरफिरे युवक की सनक ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी। खुद को ISI एजेंट बताने वाले इस युवक ने न सिर्फ कंट्रोल रूम को फोन किया, बल्कि पंचकूला में तैनात महिला SP को कॉल कर देश और सेना को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें कही। जब पुलिस उस तक पहुंची तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर शुरू हुआ एक ऐसा सनकी ड्रामा जो पूरे 5 घंटे तक चला।

कुरुक्षेत्र के विकास नगर में रहने वाला यह युवक ‘पवित्र सिंह’ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से संदिग्ध मानसिक स्थिति वाला माना जाता है। गुरुवार रात 8 बजे उसने डायल-112 पर कॉल कर खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट बताया। कंट्रोल रूम कर्मियों ने पहले तो इसे मजाक समझ कर कॉल काट दी, लेकिन अगले ही पल उसने सीधे महिला SP को फोन मिला दिया और उनके साथ अशोभनीय भाषा में बात की।

इसके बाद महिला एसपी की शिकायत पर युवक पर देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस जब युवक को पकड़ने उसके घर पहुंची तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खुद को चाकू व तलवार से गले और शरीर पर ताबड़तोड़ काटना शुरू कर दिया।
करीब पांच घंटे तक पुलिस उसके घर के बाहर डटी रही। सुबह होते ही जब उसके कमरे से चीखें आने लगीं तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य सनक और हैरानी से भरा था—कमरे की दीवारों पर खून से लिखे संदेश, फर्श पर लहूलुहान युवक और बगल में दो तलवारें और एक चाकू पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे LNJP अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच में सामने आया कि आरोपी का परिवार उससे तंग आ चुका है। उसके पिता गुरमेल सिंह, जो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे, ने 8 साल पहले ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। पड़ोसियों के मुताबिक, यह आत्महत्या बेटे की हरकतों से परेशान होकर की गई थी। उसका भाई पेशे से वकील है, लेकिन उसने भी साफ कह दिया कि ‘पवित्र से हमारा कोई संबंध नहीं है’।

पूरे मोहल्ले में पवित्र का खौफ है। उसने घर की छत पर विदेशी झंडा लगा रखा है और अपनी गाड़ी में चारों ओर कैमरे फिट कर रखे हैं। पुलिस को मौके से दो तलवारें, एक चाकू और एक नकली पिस्टल भी मिली है।
थर्ड गेट चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक पर पहले भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मोहल्ले में विवाद, गाली-गलौज और पुलिस के साथ भी झगड़े की घटनाएं सामने आई थीं। उसने शादी नहीं की और जमीन बेचकर अपने सनकी शौक पूरे करता है।

