➤ जैगुआर फाइटर प्लेन हादसे में रोहतक के लोकेंद्र सिंधु हुए शहीद
➤ राजस्थान के चूरू में दोपहर 12:40 बजे हुआ हादसा, पायलट नहीं कर सके इजेक्ट
➤ देव कॉलोनी रोहतक में पसरा मातम, खेड़ी साध गांव से था पायलट का नाता
राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार दोपहर को वायुसेना के जैगुआर फाइटर प्लेन के क्रैश में हरियाणा के रोहतक निवासी पायलट लोकेंद्र सिंधु शहीद हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रोहतक के देव कॉलोनी और मूल गांव खेड़ी साध में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब 12:40 बजे हुआ जब विमान नियमित अभ्यास उड़ान पर था।
विमान में पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पायलट को इजेक्ट होने का मौका नहीं मिल सका, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
लोकेंद्र सिंधु वायुसेना में एक जिम्मेदार और कुशल फाइटर पायलट थे। उनका परिवार मूलतः खेड़ी साध गांव से है, लेकिन वर्तमान में वे रोहतक शहर की देव कॉलोनी में रहते हैं। जैसे ही हादसे की खबर आई, पूरे इलाके में गम और शोक का माहौल बन गया।
भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। शहीद पायलट के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है।