- पाकिस्तान में AK-47 से लैस गार्ड्स के बीच घूमती नजर आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया।
- हिसार कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा; पुलिस को विदेशी फंडिंग या बड़ी ट्रांजैक्शन का कोई सबूत नहीं मिला।
- मोबाइल-लैपटॉप डेटा से ISI एजेंट्स से संपर्क और संदिग्ध वीडियो की जांच जारी, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार।
Jyoti Malhotra video with AK-47 guards: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान यात्रा को लेकर चर्चा में रही हैं, को अब हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें महिलाओं के लिए बनी हिसार सेंट्रल जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। सोमवार को पेशी के दौरान ज्योति ने चुन्नी से चेहरा ढंका हुआ था।
इसी बीच ज्योति का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम मिल से बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में चारों ओर AK-47 से लैस गार्ड्स भी दिखाई देते हैं। वीडियो में दोनों के बीच भारत-पाकिस्तान यात्रा को लेकर संवाद होता है और ज्योति पाकिस्तान की तारीफ करती नजर आती हैं।
पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने दो दिन तक पूछताछ की, लेकिन उन्हें किसी विदेशी फंडिंग या संदिग्ध ट्रांजैक्शन का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला। ज्योति ने बताया कि उसके ट्रैवल खर्च होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां उठाती थीं। बैंक खातों में कोई बड़ा लेनदेन सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस हवाला एंगल की भी जांच कर रही है।
इसके साथ ही, जांच एजेंसियां पाकिस्तान में इस्तेमाल हुई कुछ संदिग्ध एप्स पर भी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ डेटा रिकवर किया है, जिसमें अब तक ISI एजेंट अली हसन से चैटिंग की पुष्टि हो चुकी है। आशंका है कि ज्योति ने पाकिस्तान में ऐसे वीडियो बनाए जो ISI को भेजे जाने के लिए थे, लेकिन उन्हें डिलीट कर दिया गया। इन बिंदुओं पर फोरेंसिक जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकलेगा।
SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति के आतंकवादियों से सीधे संपर्क के प्रमाण नहीं मिले, लेकिन वह पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के संपर्क में जरूर रही हैं, जिनकी जांच की जा रही है।