11 6

किसानों से धोखाधड़ी कर 12 करोड़ रुपए लेकर फरार हुए दो आढ़ती और एक मिल मालिक

हरियाणा की बड़ी खबर
  • किसानों को पैसे लेने बुलाया, लेकिन आरोपी दुकान से भी गायब और घर पर ताले लगे मिले
  • तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया, जांच जारी, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

Kaithal mandi scam: हरियाणा के कैथल में अनाज मंडी से किसानों की करोड़ों की फसल की पेमेंट लेकर फरार होने का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों—दो आढ़ती शीशपाल उर्फ माकड़, ऋषिपाल उर्फ कालू और सांवरिया राइस ग्रेन मिल के मालिक प्रवीण खुरानिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। किसानों का आरोप है कि इन लोगों ने करीब 12 करोड़ रुपए की फसल की पेमेंट हड़प ली और अब वे अपने परिवारों सहित फरार हो चुके हैं।

शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार, जो गांव किच्छाना का निवासी है, ने बताया कि वह कई वर्षों से इन आढ़तियों को अपनी फसल बेचता आ रहा है। अप्रैल महीने में उसने करीब 13 लाख रुपए की गेहूं और पहले से 16 लाख की धान बेची थी। यह फसल आढ़तियों के कहने पर सांवरिया राइस ग्रेन मिल में भेजी गई थी। जब किसानों को पैसे लेने बुलाया गया और वे मंडी में दुकान पर पहुंचे, तो वहां कोई नहीं मिला। जब उनके घर गए, तो ताले लटकते मिले।

सांवरिया मिल पहुंचने पर गार्ड ने बताया कि पूरा माल हटाया जा चुका है और मालिक फरार हैं। इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी सनेष कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join