➤ पिता के हत्या की साजिश में बेटी शामिल
➤ प्रेमी संग मिलकर तेजधार हथियार और पत्थर से किया कत्ल
➤ शिनाख्त में मददगार बना मृतक के हाथ पर लिखा नाम
सुशील मोर
हरियाणा के सोनीपत जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बेटी ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रच डाली। उसके साथ प्रेमी के साथ मिलकर पिता को खौफनाक मौत दी। थाना कुंडली के अंतर्गत गांव छथेरा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे के किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत लाश मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम ऑफिस और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की गई। शव की हालत ऐसी थी कि चेहरा पहचानने लायक नहीं बचा था, लेकिन मृतक के हाथ पर लिखा ‘कुलदीप सिंह हुड्डा’ और ‘ओम’ टैटू उसकी पहचान का जरिया बन गया।
DCP प्रबिना ने बताया कि शव की पहचान गांव अकबरपुर बरोठा निवासी कुलदीप सिंह हुड्डा के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या तेजधार हथियार और ब्लंट फोर्स से होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ब्लाइंड मर्डर की जांच शुरू की। कुछ दिनों की कड़ी जांच-पड़ताल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सुमित उर्फ सुजल और जसविंदर उर्फ जसी शामिल हैं — दोनों अकबरपुर बरोठा गांव के रहने वाले हैं।
शव की पहचान गांव अकबरपुर बरोठा निवासी कुलदीप सिंह हुड्डा के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या तेजधार हथियार और ब्लंट फोर्स से होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ब्लाइंड मर्डर की जांच शुरू की। कुछ दिनों की कड़ी जांच-पड़ताल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सुमित उर्फ सुजल और जसविंदर उर्फ जसी शामिल हैं — दोनों अकबरपुर बरोठा गांव के रहने वाले हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस मर्डर केस में मृतक की नाबालिग बेटी भी शामिल पाई गई। सुमित और नाबालिग लड़की के बीच प्रेम संबंध थे और पिता कुलदीप सिंह इस रिश्ते का विरोध करते थे। इसी नाराजगी के चलते प्रेमी और बेटी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और घात लगाकर चाकू और पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी सुमित और जसविंदर से पूछताछ में हत्या की योजना और क्रियान्वयन की पूरी जानकारी सामने आई है। जांच में यह भी पता चला कि जसविंदर उर्फ जसी के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है।