Copy of हिमाचल को मिलेगा 2000 करोड़ से ज्यादा का राहत पैकेज जानिए क्यों 1

हिमाचल में हादसे दे गया हरियाणा के परिवार को जिंदगी भर का जख्‍म, मासूम बेटियां पूछती रहीं – मां कब आएंगी? पर मां तो…

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ मां की चिता जली, बेटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा

➤ टेंपो ट्रैवलर 200 फीट खाई में गिरा, 24 पर्यटक सवार थे

➤ जुड़वा बेटियां बार-बार पूछ रही मां के बारे में, अब तक नहीं बताया गया सच


हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में टेंपो ट्रैवलर हादसे ने हरियाणा के सोनीपत जिले के करेवड़ी गांव में मातम भर दिया। इस भीषण हादसे में राकेश कुमार की बहू मोनिका (28) की मौत हो गई, जबकि बेटा अमित कुमार गंभीर हालत में AIIMS बिलासपुर में भर्ती है।
पोता दीप (2 वर्ष) और जुड़वा पोतियां अनिका व अभिका (5 वर्ष) मनाली अस्पताल में ICU में भर्ती रहीं। 17 घंटे बाद होश आया, पर मां की मौत की जानकारी अभी भी नहीं दी गई है।

हादसा सोमवार शाम ग्राम्फू के पास हुआ, जब छुट्टियां मनाने आए 24 सैलानियों से भरी टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में फरीदाबाद के रवि गुप्ता (32) और सोनीपत की मोनिका की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हैं।

घायलों को मनाली अस्पताल, गंभीर को AIIMS बिलासपुरPGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। बच्चों के दादा-दादी जैसे ही अस्पताल पहुंचे, बच्चियां रो पड़ीं और मां के बारे में पूछती रहीं
बीती शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, और आज मोनिका का अंतिम संस्कार गांव में होगा।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार, गंभीर घायलों को 16 हजार, व अन्य को 5400 रु. की राहत राशि दी गई।