हरियाणा में RTI पर ढिलाई भारी पड़ी 33 हजार अफसरों को नोटिस 4048 SPIO पर ₹5.91 करोड़ जुर्माना2

करनाल में यमुना का कहर: अचानक बढ़ा जलस्तर, तीन डंपर और जेसीबी डूबी; ड्राइवरों ने छत पर चढ़कर बचाई जान

हरियाणा की बड़ी खबर

ढाकवाला माइनिंग साइट पर यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, डंपर-जेसीबी डूबे
डंपरों में सो रहे ड्राइवर छतों पर चढ़े, किश्ती से रेस्क्यू कर निकाला गया सुरक्षित
बिना अलर्ट पानी छोड़े जाने का आरोप, माइनिंग कार्य तत्काल बंद कराया गया


विस्तृत खबर:
हरियाणा के करनाल जिले के ढाकवाला एरिया में सोमवार देर रात यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे वहां रेत खनन कार्य में लगी तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन डूब गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर गाड़ियों में ही सो रहे थे। पानी इतनी तेजी से आया कि उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला, लेकिन समय रहते जागकर डंपरों की छतों पर चढ़कर जान बचाई

Whatsapp Channel Join

घटना रात करीब ढाई बजे की है। ड्राइवरों ने तुरंत अपने साथियों को फोन कर बुलाया, जिन्होंने किश्ती की मदद से तीनों ड्राइवरों का रेस्क्यू किया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ढाकवाला क्षेत्र यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित है, जहां रेत माइनिंग का कार्य चल रहा था। आमतौर पर हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने पर पूर्व सूचना दी जाती है, लेकिन इस बार कोई अलर्ट नहीं मिला, जिसके कारण साइट पूरी तरह से जलमग्न हो गई।

प्रशासन व साइट स्टाफ ने मिलकर पॉकलेन मशीनों से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें पहले रेत डालकर रास्ता बनाया गया और फिर जेसीबी और डंपरों को निकाला गया। यह पूरा अभियान दो घंटे तक चला।

घटना के बाद सोमवार सुबह 7 बजे से माइनिंग कार्य बंद करा दिया गया है। साइट पर सभी मशीनों और स्टाफ को हटा दिया गया है और नई एंट्री रोक दी गई है ताकि कोई और हादसा न हो