Matcha Powder Insta 16

बाजार गई तो पीछे से लीव इन पार्टनर ने चार साल के मासूम की ले ली जान, हरियाणा में वारदात

हरियाणा की बड़ी खबर

फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर ने 4 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या की
आरोपी नीरज वारदात के बाद दोस्त के घर छिपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता पति की मारपीट से तंग आकर लिव-इन में रहने लगी थी


फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला के लिव-इन पार्टनर ने उसके मात्र चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना सारन थाना क्षेत्र के संजय एन्क्लेव की है, जो बुधवार देर शाम हुई। आरोपी नीरज (29) वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने गुरुवार को उसे उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, जसवंत नगर कॉलोनी निवासी महिला निशा का अपने पति से विवाद था। पति रिंकू शराब का आदी था और आए दिन मारपीट करता था। तंग आकर निशा करीब एक साल पहले फरीदाबाद आ गई, जहां उसकी मुलाकात नीरज से हुई। दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया और संजय एन्क्लेव में किराए के मकान में साथ रहने लगे।

Whatsapp Channel Join

दो दिन पहले नीरज ने निशा से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। 13 अगस्त की रात निशा किराया लेने के लिए नीरज के पास गई, तो फिर झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी ने बेटे विशाल को अपने पास रखा और गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना के वक्त महिला घर पर नहीं थी। शाम को लौटने पर उसने बेटे को बेहोश देखा और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। निशा का आरोप है कि नीरज शराब पीने का आदी था और अक्सर उसके साथ झगड़ा करता था।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और बताया कि वह बिल्डिंग मटीरियल सप्लाई के लिए ट्रैक्टर चालक है। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कर मां को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।